अनार छिलके एक महा औषधि Pomegranate Peel Benefits in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi अनार छिलके एक महा औषधि Pomegranate Peel Benefits in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

अनार छिलके एक महा औषधि Pomegranate Peel Benefits in Hindi

लम्बे समय से दवाईयों से परेशान हैं तो एक बार अनार के छिलके आजमाकर अवश्य देखें। अनार दानों की तरह अनार के छिलके भी एक महाऔषधि के रूप है। अनार दाने खाने के बाद छिलके फेंके नहीं। छिलके सम्भांल कर रखें। अनार छिलके विभिन्न तरह के रोगों - गले के टाॅनसिल्स, हृदय रोग, लगातार जुकाम रहने पर, तपेदिक बुखार, पुरानी से पुरानी खांसी -कफ बलगम, फ्लू, त्वचा एलर्जी, मुंहासें, झुर्रियों, रक्त खराबी, बवासीर, नकसीर, घाव इंफेक्शन, शरीर तापमान में बदलाव, आनुवंशिक रोग और अन्य विकारों को मिटाने में सहायक हैं। अनार छिलके एक महा औषधि रूप भी है।

अनार छिलके एक महा औषधि / अनार के छिलके के फायदे / अनार के छिलके के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ / Pomegranate Peel Benefits in Hindi / Anar Chilke ke fayde, Benefits of Pomegranate Peel/ Anar Chilke

अनार छिलके एक महा औषधि, Pomegranate Peel Benefits in Hindi, anar chilke ke fayde, अनार के छिलके के फायदे, Benefits of Pomegranate Peel in Hindi, अनार के छ‍िलके,  anar chilke, अनार के छिलके के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

अनार छिलके इस्तेमाल विधि 
अनार के ताजे छिलके और सुखाकर पाउडर रूप दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाते हैं। अनार खाने के बाद छिलके फेंके नहीं। छिलके धोकर इस्तेमाल करें। या फिर अनार छिलके छोटे-छोटे टुक्कड़े कर धूप में सुखा लें। फिर पाउडर बनाकर कांच की शीशी में रख लें। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें। अनार के छिलका रस और छिलका पाउडर, छिलका काढ़ा को चाय, दूध, जूस, गुनगुने पानी के साथ सेवन किया जाता है। और त्वचा सम्बन्धित समस्याओं में लेप मस्क लगायें। अनार छिलके मात्र 8-10 दिन इस्तेमाल करने से विभिन्न फायदे दिखने आरम्भ हो जाते हैं। अनार छिलके अपने आप में एक महाऔषधि रूप है। अनार छिलको में एंटीआक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेट्री गुण रिच मात्रा में मौजूद हैं।

अनार छिलकों को कैसे इस्तेमाल करें ?
  • छिलके साफ धोकर धूप में सुखा लें। फिर पाउडर बनाकर कांच की शीशी में रख लें। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें। अनार छिलको को उबालें, काढ़ा तैयार होने पर छानकर पीयें।
  • ताजे अनार छिलको को छोटे-छोटे टुक्कड़े कर हल्की आंच में उबाल कर काढ़ा बनायें। फिर छानकर पीयें।
  • ताजे अनार छिलकों का रस चाय, दूध, जूस, गुनगुने पानी के साथ सेवन करें।
गला दर्द, खराश, टाॅनसिल्स में अनार छिलके 
गले में टाॅनसिल्स - गिल्टी, दर्द, सूजन समस्या में अनार के छिलकों का काढ़ा पीना फायदेमंद है। अनार छिलके गले की समस्याओं के असरदार औषधि रूप है।

हृदय रखे स्वस्थ फायदेमंद 
अनार छिलकों में एंटीआॅक्सीडेंट रिच मात्रा में मौजूद है। अनार छिलके कोलेस्ट्राॅल और ब्लडप्रेशर लेवल नियत्रंण रखने में सहायक है। और वहिकाएं सुचारू रहती हैं। अनार छिलकों का पाउडर, रस हृदय स्वास्थ्य के लिए खास माना जाता है।

कील मुंहासें मिटाये 
चेहरे पर कील - मुंहासें होने पर अनार छिलकों को भून कर बारीक पाउडर बनाकर चेहरे त्वचा पर मलकर लेप करें। कील मुंहासों दूर करने में अनार छिलकें पेस्ट फायदेमंद है।

झुर्रियां मिटाये 
झुर्रियां मिटाने के अनार के छिलकों का पाउडर गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर मले और पेस्ट करें। अनार छिलके फेसपैक झुर्रियां मिटाने में सहायक है।

मासिक धर्म में अनार छिलके 
मासिक धर्म के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग से बचने के लिए अनार छिलके पाउडर गुनगुने पानी में अच्छे से घोलकर छानकर पीयें। अनार छिलके पीरियड्स में रक्तस्राव दर्द रोकथाम में सहायक है। और मासिक धर्म में होने वाले कमर - दर्द, शरीरिक कमजोरी दूर करने में भी सहायक है।

मुंह की बदबू मिटाये 
मुंह से दुर्गंध आने की समस्या में अनार छिलके पाउडर पानी से कुल्ला और गर्रारा करने से समस्या से छुटकारा मिलता है।

दांत मसूड़ों के रोगों में अनार छिलके 
दांत - मसूड़ों के रोग में अनार छिलके पाउडर और काली मिर्च पाउडर ब्रश करना और रगड़ना फायदेमंद है।

पाईल्स निवारण अनार छिलके
पाईल्स बीमारी होने पर सुबह खाली पेट और दोपहर खाने से पहले आधा चम्मच अनार छिलका पाउडर, या 1 चम्मच अनार छिलके रस दही के साथ सेवन करें। बवासीर में अनार छिलके पाउडर, अनार छिलके रस दही के साथ सेवन करना फायदेमंद है।

तीब्र खांसी कफ में अनार छिलके 
लम्बे समय तक खांसी रहने पर आधे से कम चम्मच आनार छिलका पाउडर और गेहूं के दाने बराबर कपूर मिलाकर चूर्ण सेवन करें। अनार छिलका और कपूर मिश्रण चूर्ण पूरानी से पुरानी खांसी ठीक करने में सहायक है। कपूर ज्यादा मात्रा में नहीं लें। ज्यादा कपूर एक तरह से घातक हो सकता है।

मियादी बुखार में अनार छिलका काढ़ा 
लगातार बुखार रहना, बार-बार बुखार आने की समस्या में ताजे अनार छिलकों का काढ़ा पीना फायदेमंद है।

सनबर्न त्वचा के लिए अनार छिलके
गर्मी - लू से त्वचा झुलस जाने पर अनार के सूखे छिलकों का पाउडर जैतून तेल में मिलाकर त्वचा पर अच्छे से मालिश करें। त्वचा के सनबर्न साईड इफेक्टस से तुरन्त हटाने में अनार छिलका पाउडर जैतून तेल मिश्रण पेस्ट मालिश करना फायदेमंद है।

स्वप्नदोष में अनार छिलके 
पुरूर्षों में स्वप्नदोष समस्या दूर करने के लिए रोज सुबह खाली पेट और रात्रि भोजन से 30-35 मिनट पहले चुटकी भर अनार छिलके पाउडर, या आधा चम्मच अनार छिलके रस शहद के साथ सेवन करें। स्वप्नदोष दूर करने में अनार छिलका पाउडर और छिलका रस शहद के साथ सेवन करना फायदेमंद है।

मुंह के छालों में अनार छिलके 
मुंह में छाले होने पर ताजे अनार छिलकों का रस दही के साथ खायें। और अनार छिलकों के पाउडर का गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में 2-3 बार कुल्ला करना फायदेमंद है। मिर्च, तीखे पकवान, मसालेदार खाने से बचें।

बार-बार पेशाब आने की समस्या में अनार छिलके 
बार-बार पेशाब आने की समस्या में अनार छिलकों का पाउडर गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। रात्रि सोने से पहले 2-3 छुआरे (खजूर) खायें। अनार छिलके पाडउर पानी और छुआरे पेशाब इंफेक्शन, बार-बार पेशाब की समस्या को ठीक करने में सहायक है।