डाॅक्टर की शार्टकट लिखावट Doctor shortcut handwriting Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi डाॅक्टर की शार्टकट लिखावट Doctor shortcut handwriting - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

डाॅक्टर की शार्टकट लिखावट Doctor shortcut handwriting

डाॅक्टर की शार्टकट लिखावट का मतलब : अकसर जब डाॅक्टर दवा पर्ची बनाते हैं, तो बहुत लोग बोलते हैं, कैसी हैण्ड राईटिंग है, साफ नहीं लिख सकते, सही से नहीं लिख सकते आदि। परन्तु डाॅक्टर सही लिखते हैं, डाॅक्टर मेडिकल लेग्वेज को कोर्ड वर्ड में लिखते हैं, जोकि आम व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता। परन्तु नीचे लिखे र्शाटकट कोड वर्ड से आप भी आसानी से डाॅक्टर की लिखावट का राज जान सकते हैं।

Doctor-shortcut-handwriting , know-what-doctors-write-on-pad, doctor-ki-parchi-ka-jaaj

डाॅक्टर की शार्टकट लिखावट का मतलब जाने 

Rx =  उपचार
AC = खाने से पहले की दवाई
PC = खाने के बाद की दवाई
ABX= एंटीबायोटिक
OD = दिन में एक बार केवल, ज्यादा लेने पर नुकसान कर सकती है
TAB = गोली
CAP = कैप्सूल
AMP = इंजेक्शन के रूप
MDD = अधिकत्तम रोज की डोज
TW = सप्ताह में दो बार
NPO = मुंह से कभी नहीं लेना
APO = दवा को इंजेक्शन या अन्य तरह नहीं ले सकते
AO = मुंह से लेना है
QTDS = दवा को तब तक दिन में चार बार लेना है
GTT = दवा ड्राॅप्स की मात्रा
qam = हर सुबह
qp = हर रात
Q2h = प्रत्येक 2 घण्टे पर
Q3h = प्रत्येक 3 घण्टे पर
q4H = हर 4 घण्टे पर
H = घण्टे बाद
qH = हर घण्टे
TIW = सप्ताह में तीन दिन
AD Lib = जरूरत पड़ने पर दवा की मात्रा लेना
q = प्रत्येक दिन
qd = प्रतिदिन
qod = एक दिन छोड़कर
S = के बिना
C = के साथ
SOS = इमरजेंसी जरूरत पर लेना
PRN = जरूरत के मुताबिक
BID ​​= दिन में दो बार
TID = दिन में तीन बार
 BD / BSD = दवाई केवल दो ही बार लेना है
TDS = दवाई केवल तीन ही बार लेना है
QID = दिन में चार बार
BT = सोते समय/ सोने से 5 मिनट पहले
BBF = नाश्ते से पहले
NRx = नारकोटिक दवा
XRx= दिमागी मरीज की दवा, संकेत