नियोमायसिन Neomycin Uses Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi नियोमायसिन Neomycin Uses - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

नियोमायसिन Neomycin Uses


नियोमायसिन क्या है ? 

About Neomycin : नियोमायसिन एमिनोग्लाइक्साइड एंटीबायोटिक दवा है। नियोमायसिन आंतों के बैक्टीरिया और त्वचा से संक्रमण को कम करने के लिए किया जाता है। अधिकतर मामलों में नियाेमायसिन आंतों की सर्जरी के बाद होने वाले इंफेक्शन खतरे को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है। नियोमायसिन आंतों में बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है। नियोमायसिन एंटीबायोटिक लिवर से अमोनिया को निकालता है। नियोमायसिन आंतों में मौजूद अमोनिया बनाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करके इनसिफेलोपैथी का उपचार करने में सहायक है। बैक्टीरियल इंफेक्शन उपचार में Neomycin Sulphate उपयोगी एंटीबायोटिक दवा है। एमिकासिन का र्फामुला C23H46N6O13 है। और ड्रग क्लास 1404-04-2 है।

नियोमायसिन दवा 4 तरह से उपलब्ध होती है / Neomycin Availability

नियोमायसिन निम्नलिखित 4 तरह से खुराक और क्षमता के आधार पर उपलब्ध होती है।
  • नियोमायसिन क्रीम
  • ओरल सॉल्यूशन
  • ओरल टैबलेट
  • कंपाउंडिंग पाउडर
नियोमायसिन मनुष्य और जानवरों दोनों के लिए अलग-अलग तरह से उपलब्ध होती है। आमतौर पर डाॅक्टर नियोमायसिन की सलाह बैक्टीरिया इंफेक्शन की वृद्धि फैलने से रोकने के लिए दी जाती है। नियोमायसिन की मात्रा आयुवर्ग, वजन और बीमारी के समीक्षा के अनुसार रोगी को दे जाती है।

नियोमायसिन, Neomycin-Uses, नियोमायसिन-एंटीबायोटिक-जानकारी, Neomycin-Availability, neomycin-ke-upyog

नियोमायसिन के दुष्प्रभाव / Neomycin Side effects

  • खुजली
  • आँख जलन / आँखों में दर्द / आँखों की सूजन
  • धुंधली दृष्टि होना / आँसु आना
  • पलके फडफडाना
  • मुँह के छाले पड़ना
  • उल्टी / मत्तली
  • गुर्दे की चोट
  • नजर कमजोर होना
  • दस्त लगना
  • एलर्जी
  • त्वचा लाल होना
  • लार आना
  • शरीर में झुनझुनाहट
  • रक्त में बिलीरुबिन बढ़ना
  • शरीर अंगों में दर्द
  • शरीर सुन्न पड़ना
  • लिवर एंजाइम बढ़ना
  • बुखार महसूस करना
  • सुनने में परेशानी
  • कंफ्यूजन
  • सूजन
  • अनियंत्रित शरीरिक गतिविधियां 

नियोमायसिन में सावधानियां / Neomycin Precautions 

  • गर्भवती के लिए नियोमायसिन मना है।
  • स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए नियोमायसिन हानिकारक हो सकता है।
  • नियोमायसिन गोलियाँ भोजन के बाद लेना फायदेमंद है। खाली पेट लेने से बचें।
  • नियोमायसिन लेने के बाद चक्क्र सरदर्द होने पर वाहन नहीं चलायें।
  • गुर्दे की दवाई के साथ नियोमायसिन दुष्प्रभाव डाल सकता है।