मार्जरासन रखे ऊर्जा चुस्त और फुर्तीला Marjariasana Keeps Energetic and Healthy in Hindi Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi मार्जरासन रखे ऊर्जा चुस्त और फुर्तीला Marjariasana Keeps Energetic and Healthy in Hindi - Health Tips in Hindi, Protected Health Information, Ayurveda Health Articles, Health News in Hindi

मार्जरासन रखे ऊर्जा चुस्त और फुर्तीला Marjariasana Keeps Energetic and Healthy in Hindi

शरीर को चुस्त दुरूस्त ऊर्जावान रखने में मार्जरासन सक्षम है। मार्जरासन यानि कि बिल्ली जैसी आकृति शरीर की बनाई जाती है। जिससे शरीर में खिचाव बनता हैं। शरीर ऊर्जावान और मांसपेशियां दुरूस्त मजबूत रहती है।और शरीर ऊर्जा चुस्त और फुर्तीला बना रहता है। मार्जरासन आसन स्वस्थ्य शरीर के लिए उत्तम आसान माना जाता है।

मार्जरासन रखे ऊर्जा चुस्त और फुर्तीला / मार्जरी आसन के फायदे / Marjariasana Keeps Energetic and Healthy / Marjariasana ke Fayde

मार्जरासन रखे ऊर्जा चुस्त और फुर्तीला, Marjariasana Keeps Energetic and Healthy in Hindi, marjariasana karne ki vidhi, मार्जरी आसन करने का तरीका, Marjariasana karne ka trarika, मार्जरी आसन के फायदे ,  Marjariasana ke labh, marjariasana ke fayde

मार्जरासन करने के फायदे 
  • पांव की नसों और कंधे में होने वाले खिचाव को ठीक करने में मार्जरासन खास सहायक है।
  • शरीर को ऊर्जावान फुर्तीला चुस्त रखने में मार्जरासन उत्तम है।
  • मार्जरासन मानसिक तनाव दूर करने में सहायक है। मार्जरासन से गर्दन की नसों का खिचाव  ठीक हो जाता है।
  • मार्जरासन मेरूदण्ड रीड़ की हड्डी दर्द ठीक करने में सक्षम है।
  • मार्जरासन करने से गैस एसिडिटी कब्ज जैसे विकार ठीक हो जाते हैं।
मार्जरासन करने की विधि 
स्टेप 1: मार्जरासन करने के लिए शांत वातावरण चुने।
स्टेप 2: सीधे हथेली को आगे करें। और पैरों को पीछे की ओर छुकायें। बिल्ली खड़ी जैसी आकृति बनायें।
स्टेप 3: गहरी सांस लें। फिर कमर रीढ़ की हड्डी को नीचे की तरफ हल्का मुड़ायें। शरीर को खिचाव न आने दें।
स्टेप 4: पूरे शरीर को नीचे की ओर झुकायें। शरीर का पूरा बल हाथों के पंजों पर सन्तुलन बनायें।
स्टेप 5: हाथ धीरे धीरे आगे की ओर ले जायें। और सिर माथा टेके। इसी क्रिया को 8-10 बार करें। रोज रोज अभ्यास करने से मार्जरासन करना आसान हो जाता है। या फिर किसी योगा जानकार की रेख देख में करें।

मार्जरासन में सावधानियां
  • मार्जरासन गर्भवती महिलाओं के लिए वर्जित है।
  • सर्जरी, गम्भीर शरीर विकार में मार्जरासन नहीं करना चाहिए।
  • भोजन करने के बाद मार्जरासन नहीं किया जा सकता।